Wednesday 30/ 04/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

ग्वालियर : नवागत कलेक्टर श्रीमती चौहान ने एमएलबी कॉलेज पहुँचकर लिया मतगणना स्थल का जायजा

दिए निर्देश निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हों मतगणना स्थल की व्यवस्थाएँ

ग्वालियर :  प्रस्तावित लोकसभा आम निर्वाचन के लिये जिले में एमएलबी कॉलेज से मतदान सामग्री का वितरण होगा। साथ ही यहीं पर ईवीएम के स्ट्राँग रूम बनाए जायेंगे और मतगणना भी होगी। नवागत कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही एमएलबी कॉलेज पहुँचकर मतदान सामग्री वितरण व मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन कर मतगणना स्थल की तैयारियों को अंतिम रूप दें। उन्होंने कहा कि ईवीएम के मतगणना कक्ष एवं डाक मत पत्रों का गणना कक्ष नजदीक होना चाहिए, जिससे रिटर्निंग अधिकारी, प्रेक्षकगण तथा प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता सम्पूर्ण मतगणना पर नजर रख सकें।

कलेक्टर ने स्ट्राँग रूम से गणना कक्ष तक ईवीएम ले जाने के लिये विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार सुरक्षित कोरीडोर तैयार करने और इस काम के लिये तैनात किए जा रहे अधिकारी-कर्मचारियों को गहन प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने एमएलबी कॉलेज परिसर में मतदान सामग्री वितरण स्थल, प्रस्तावित स्ट्राँग रूम स्थल एवं मतगणना कक्षों सहित मतगणना से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल के पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

[gtranslate]