Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

भोपाल : वन्य जीवों के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाना आवश्यक – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई मध्यप्रदेश राज्य वन्यप्राणी बोर्ड की 25वीं बैठक

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जनसामान्य को वन्य जीवों के आचार-व्यवहार से परिचित कराने तथा वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रावधानों के बारे में जागरूकता पर केन्द्रित अभियान चलाना आवश्यक है। घड़ियाल अभयारण्य के संबंध में जनसामान्य में रूचि उत्पन्न करने के लिए भी गतिविधियां संचालित की जाएं। निजी इकाइयों तथा व्यक्तिगत स्तर पर जनसामान्य द्वारा वन्य जीवों के संरक्षण के संबंध में व्यवस्था विकसित करने पर भी विचार-विमर्श होना चाहिए। सर्पदंश से लोगों को बचाने के लिए प्रत्येक थाना स्तर पर साँप पकड़ने वालों के संबंध में जानकारी हो तथा पकड़े गए साँपों का संरक्षण भी व्यवस्थित तरीके सेकिया जाए। होमगार्ड के जवानों को साँप पकड़ने का प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में चीता पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत चीतों की संख्या बढ़ने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश राज्य वन्यप्राणी बोर्ड की 25वीं बैठक को मंत्रालय में संबोधित कर रहे थे। बैठक में वन मंत्री नागर सिंह चौहान, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव वन श्री जे.एन. कंसोटिया सहित वन विभाग के प्रमुख अधिकारी, राज्य वन्यप्राणी बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में नरसिंहगढ़ अभयारण्य, पन्ना टाइगर रिजर्व, सतपुड़ा-मेलघाट टाइगर रिजर्व, वीरांगना दुर्गावती अभयारण्य, राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य, बगदरा अभयारण्य, संजय टाइगर रिजर्व, सोन घड़िया अभयारण्य, कान्हा टाइगर रिजर्व, गांधी सागर अभयारण्य के क्षेत्रों में होने वाले विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों के लिए वन्य प्राणी संबंधित अनुमतियों पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में गिद्धों की संख्या में वृद्धि हुई। इस वर्ष के प्रारंभिक ग्रीष्म कालीन आंकलन अनुसार गिद्धों की संख्या 10 हजार 845 हो गई है। कूनो राष्ट्रीय उद्यान के चीता पुनर्वास प्रोजेक्ट में चीतों कुल संख्या 26 हो गई है, जिनमें 13 व्यस्क तथा 13 शावक हैं। गांधी सागर अभयारण्य चीता पुर्नस्थापन के लिए तैयार है और सतपुड़ा से 50 गौर बांधवगढ़ ले जाने की योजना है।

[gtranslate]