मुरैना : पैरालंपिक मध्यप्रदेश एसोसिएशन एव टाइगर ताइक्वांडो क्लब मुरैना के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में सेरेबल पाल्सी स्पोर्ट्स फ़ेडरेशन व पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के माध्यम से पहला मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय पैरा ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन भीमराव अंबेडकर स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में कराया गया।
पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में कई जिलों ने भाग लिया जिसमे मुरैना, सागर, ग्वालियर, रतलाम, इटारसी, भिंड, श्योपुर, भोपाल। मानसिक, शारीरिक एवं सेरेबल पाल्सी के दिव्यांगो ने पूमसे और क्योरुगी कैटेगरी में भाग लिया। जिसमें से 10 दिव्यांगो का चयन राष्ट्रीय पैरा ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए हुआ है जिसका आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अम्बालाा, हरियाणा में दिनांक 28 से 30 मार्च में होने वाला है।
कार्यक्रम के उद्बोधन मे खेल एवं युवा कल्याण विभाग मुरैना के अधिकारी प्रशांत कुशवाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दिव्यांग राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश एवं जिले का नाम रोशन करेगे व विनोद कुशवाह सचिव पैरा ताइक्वांडो में मुरैना को सफल कार्यक्रम की बधाई दी।
चेयरमैन ऑफ पैरालंपिक मध्यप्रदेश एसोसिएशन के चेयरमैन श्री इनाम खान ने बताया कि भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन दिव्यांगो के कल्याण के लिये खेलो को बढ़ावा दे रही है। माननीय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश दिव्यांगों के खेल के लिए कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित हेमंत कुशवाहा, नरेंद्र तोमर, श्याम सिकरवार, राकेश कुशवाह, गीता कुशवाह, मनोज यादव, लोकेंद्र कुशवाहा, विनय कुमार, संदीप गुप्ता एवं पैरा ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ऑफिशियल की भूमिका साहिल कुशवाह, चेतन सिंह संदीप कुशवाहा, आरती सिकरवार, आकाश सिंह, नीरज जादौन का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में पैरालंपिक मध्यप्रदेश के सचिव इकराम खान, मुजीव खान ने धन्यवाद व्यक्त किया ।