Wednesday 30/ 04/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ग्‍वालियर-जबलपुर एयरपोर्ट का लोकार्पण, कहा- रिकॉर्ड समय में हुआ काम

 ग्वालियर। ग्वालियर के एयर टर्मिनल का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया। इस एयर टर्मिनल को पांच सौ करोड़ की लागत से बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से ग्वालियर एवं जबलपुर सहित कई स्थानों पर हवाई अड्डों का उद्घाटन किया और विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। प्रधानमन्त्री ने सराहना करते हुए कहा कि रिकॉर्ड समय में एयर टर्मिनल का काम पूरा हुआ है। उन्होंने इसके लिए सिविल एविएशन को बधाई दी।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। जिन्‍होंने देश का झंडा देश और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर नहीं, चांद पर ही गाड़ कर रख दिया है। उन्होंने बताया कि उप्र में 6, मप्र में दो, महाराष्ट्र में दो, कर्नाटक में दो, आंध्र प्रदेश में एक, पंजाब में एक और दिल्‍ली में एक कुल 15 एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण-शिलान्यास पीएम मोदी ने किया है।

सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर में मप्र का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाया गया है। अब तीन नए एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं। उज्जैन में भी नया एयरपोर्ट बनने जा रहा है। गुना और शिवपुरी में एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं। पहले चार एयरपोर्ट थे, अब 10 एयरपोर्ट होने जा रहे हैं।

रिकाॅर्ड समय में बनाया

ग्वालियर के एयर टर्मिनल को रिकाॅर्ड समय 16 माह में तैयार किया गया है। ग्‍वालियर विमानतल पर आयोजित समारोह में मध्‍य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मप्र के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही मप्र के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह मौजूद रहे।

9811 करोड़ की 14 अन्य हवाई अड्डा परियोजनाओं का शुभारंभ भी

राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल के साथ 9811 करोड़ की 14 अन्य हवाई अड्डा परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास हुआ। महाराजपुरा स्थित एयर टर्मिनल देश में सबसे तेजी से बनने वाले एयरपोर्ट में शुमार है। एयर टर्मिनल साढ़े 16 माह में बनकर तैयार हुआ। खास बात है कि यह इंदौर और भोपाल के टर्मिनल से भी बड़ा है। ग्वालियर शहर वर्तमान में हवाई मार्ग से देश के सात शहरों से जुड़ा हुआ है। नए एयर टर्मिनल से ए-320 और बोइंग 777 विमान उड़ान भर सकेंगे। साथ ही इस टर्मिनल पर एक बार में नौ एयरबस खड़ी होने की क्षमता है। यहां चार पार्किंग-वे, पांच रिमोट पार्किंग-वे के अलावा चार पार्किंग छोटे विमान और हेलीकाप्टर के लिए रहेंगे। करीब दो लाख वर्ग फीट से बना यह विमानतल मप्र का सबसे बड़ा विमानतल है।

 मुख्यमंत्री डा. यादव ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना के तहत अनुग्रह राशि का वितरण भी किया। सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश भर के 30 हजार 591 प्रकरणों में 678 करोड़ रूपए सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खाते में पहुंचाई गई है।

[gtranslate]