दतिया : प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज निर्धारित समय पर प्रातः 9.30 बजे से स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में महिलाओं ने एकत्र होकर सेवढ़ा विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा जिला कलेक्टर श्री संदीप माकिन के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के नारे लगाते हुए नारी शक्ति का परिचय देते हुए मतदाता दिवस एवं साड़ी वाकथान कार्यक्रम का माँ पीताम्ब्रा पीठ मंदिर पर पहुंचकर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवढ़ा विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल ने स्टेड़ियम ग्राउण्ड़ में हरी झण्ड़ी दिखाकर रैली को रवाना किया था, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी को सशक्त वनाना है।
कार्यक्रम में महिलाओं ने ”हम भारत की नारी है” ”नारी महान है देश का सम्मान है”, ”सबसे पहले साड़ी आत्म निर्भर नारी” आदि के नारे लगाते हुए रैली को स्टेडियम ग्राउण्ड़ से रवाना कर माँ पीताम्बरा पीठ मंदिर पर दीप प्रज्वलित कर उसका समापन किया। कार्यक्रम में स्थानीय सभी जनप्रतिनिधि के अलावा जिला स्तर के सभी कार्यालय प्रमुख एवं अधिकारी वर्ग की महिलायें तथा सामाजिक संगठनों, स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, निजी महाविद्यालय की महिला प्रतिभागी, महिला जिला आईकॉन (स्वीप) महिला कैंपस एम्बेसडर की महिलायें शामिल रही।