Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

छिंदवाड़ा : छिंदवाड़ा नगर निगम के 7 कांग्रेस पार्षद ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समक्ष ली सदस्यता, फिर लगी नाथ के गढ़ में सेंध।

छिंदवाड़ा : मंगलवार को छिंदवाड़ा नगर निगम के कांग्रेस के 7 पार्षद सहित युवा नेताओं ने नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी उपस्थित थे।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में छिंदवाड़ा नगर निगम के वार्ड क्र. 1 की पार्षद रोशनी सल्लाम, वार्ड क्र. 9 से लीना तिरकाम, वार्ड क्र. 16 से संतोषी वाडीवार, वार्ड क्र. 20 से दीपा मोहरे, वार्ड क्र. 23 से जगदीश गोदरे, वार्ड क्र. 33 से चन्द्रभान ठाकरे, वार्ड क्र. 45 से धनराज भावरकर सहित युवा नेता अमित मोहरे, बबलू विश्वकर्मा, मिलन ठाकरे शामिल हैं।

चुनाव से पहले फिर दिया झटका

फिलहाल आने वाले समय में और भी नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं जो चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
लोक सभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं का भाजपा ज्वाइन करने का सिलसिला लगातार जारी है पहले नगर पालिका पांढुरना और अब नगर निगम छिंदवाड़ा बताई जा रहा है कि लगातार कांग्रेस के बड़े नेता भाजपा की सदस्यता लेते हुए कांग्रेस को झटका पर झटका दे रहे हैं।

[gtranslate]