छिंदवाड़ा : मंगलवार को छिंदवाड़ा नगर निगम के कांग्रेस के 7 पार्षद सहित युवा नेताओं ने नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी उपस्थित थे।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में छिंदवाड़ा नगर निगम के वार्ड क्र. 1 की पार्षद रोशनी सल्लाम, वार्ड क्र. 9 से लीना तिरकाम, वार्ड क्र. 16 से संतोषी वाडीवार, वार्ड क्र. 20 से दीपा मोहरे, वार्ड क्र. 23 से जगदीश गोदरे, वार्ड क्र. 33 से चन्द्रभान ठाकरे, वार्ड क्र. 45 से धनराज भावरकर सहित युवा नेता अमित मोहरे, बबलू विश्वकर्मा, मिलन ठाकरे शामिल हैं।
चुनाव से पहले फिर दिया झटका
फिलहाल आने वाले समय में और भी नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं जो चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
लोक सभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं का भाजपा ज्वाइन करने का सिलसिला लगातार जारी है पहले नगर पालिका पांढुरना और अब नगर निगम छिंदवाड़ा बताई जा रहा है कि लगातार कांग्रेस के बड़े नेता भाजपा की सदस्यता लेते हुए कांग्रेस को झटका पर झटका दे रहे हैं।