Sunday 16/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

भिण्ड : मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भिण्ड जिले के प्रथम आगमन पर अनेको सौंगाते दी, वीरो की भूमि भिण्ड जिले की सभी मांगों को पूरा करेंगे

ग्वालियर से इटावा 6 लेन मार्ग का निर्माण होंगा

जिले के कॉलेज में कृषि स्नातक की पढ़ाई शुरू होगी
नयागांव में डिग्री कॉलेज खोलने का आश्वासन दिया

भिण्ड : मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सिंगल क्लिक से किसान कल्याण एवं फसल बीमा योजना की राशि अंतरित की
भिण्ड जिले को मिली अनेक विकास कार्यों की सौगात
193 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
भिण्ड 06 मार्च 2024/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भिण्ड जिले में आज 193 करोड रूपये की लागत से अधिक के 68 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करते हुए कहा कि भिण्ड के विकास में कोई कोर कसर नहीं रहने दूंगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भिण्ड के प्रथम आगमन पर अनेको सौंगाते देते हुए कहा कि वीरो की भूमि भिण्ड की सभी मांगों को पूरा करेंगे, ग्वालियर से इटावा 6 लेन मार्ग का निर्माण होंगा, जिले के डिग्री कॉलेज में एग्रीकल्चर की क्लास शुरू होगी, नयागांव में डिग्री कॉलेज खोलने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह बात एमजेएस स्टेण्डियम में आयोजित सहकारिता एवं किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा, नवकरणीय एवं ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, लहार विधायक श्री अवनीश शर्मा (गुड्डू), जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र नरवरिया, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में शहरी एवं ग्रामीणजन तथा समूह की महिलाऐं उपस्थित थी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भिण्ड जिले के एमजेएस स्टेडियम में आयोजित सहकारिता सम्मेलन एवं किसान सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने सिंगल क्लिक से 80 लाख किसानों के खाते में 1816 करोड़ रूपये की किसान कल्याण योजना की राशि का अंतरण एवं 755 करोड़ रूपये की फसल बीमा योजना (खरीफ वर्ष 2023-24) की राशि का किसानों के खाते में अंतरण किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव सम्मेलन में जिले में 193 करोड़ 35 लाख रूपये से अधिक के विभिन्न

विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
139 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा विभिन्न विभागों के 18 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। इन निर्माण कार्यों की लागत 139 करोड़ 56 लाख रुपये है। जिनमें 99 करोड़ 46 लाख रूपये की जल प्रदाय योजना, 12 करोड़ 80 लाख रूपये की दो संयुक्त तहसील कार्यालय भवन, 12 करोड़ 62 लाख रूपये का उच्चस्तरीय पुल निर्माण, 4 करोड़ 71 लाख रूपये की जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल योजना सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।
53 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास
मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा विभिन्न विभागों के 50 कार्यों का शिलान्यास किया गया। इन कार्यों की लागत 53 करोड़ 79 लाख रूपये है। जिनमें 34 करोड़ 37 लाख से अधिक की जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल योजना, 19 करोड़ 42 लाख की पुनर्घनत्वीकरण योजना जिला जेल भिण्ड के अंतर्गत जिला जेल, उपजेल भिण्ड, उपजेल गोहद, उपजेल मेहगांव, उपजेल लहार का शिलान्यास किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा की मार्गदर्शन में प्रदेश में राजस्व अभियान चलाया है जिसमें नामांतरण, बटवारा, सीमांकन आदि के अभी तक 3 लाख प्रकरणों का निराकरण किया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। जिनके कारण देश को मान और सम्मान मिला है। कोरोनाकाल में 142 करोड लोगों की जान बचाई कोविड-19 टीका तैयार कर कीर्तिमान स्थापित किया है। देश के अलावा अन्य 100 देशो में भी कोविड का टीका भेजकर उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोग इसीप्रकार का सहयोग करते रहे और देश दिनोदिन तरक्की के सौपान पर पहुंचेगा। आज 1800 करोड की राशि 80 लाख किसानों के खाते में डाली गई है यह राशि सीधे बैंक खाते से किसानों को प्राप्त होगी। हमारे देश के किसान का जीवन बदले यही मोदी जी की मंशा है। हमारा किसान अन्नदाता है वह दिनोदिन तरक्की करें। हम यही प्रयास कर रहे है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण निधि से किसानों को खाद बीज लेने में भी मदद हो रही है।

कार्यक्रम में नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला, क्षेत्रीय विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने भिण्ड के विकास के लिए अनेको मांग मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की। कार्यक्रम में भिण्ड सांसद श्रीमती संध्या राय ने भी संबोधित किया। उन्होंने कृषि महाविद्यालय के अलावा भिण्ड-दतिया संसदीय क्षेत्र में पर्यटन को बढावा देने की मांग रखी।

[gtranslate]