Wednesday 30/ 04/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

मालनपुर : बंटू ढाबा पर रुके विधानसभा अध्यक्ष तोमर ,कार्यकर्ता से मिल हाल-चाल जाना

मालनपुर / पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शुरू से ही अपने कार्यकर्ताओं से जुड़े हुए हैं और इतने बड़े पदों पर जाने के बाद भी वह पुराने कार्यकर्ता और सहयोगियों को नहीं भूलते और उनका हाल-चाल जानते रहते हैंl ऐसा ही नजरा मंगलवार को देखने को मिला जब पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर अपने काफिले के साथ भोनपुरा में चल रही श्री राम कथा में सम्मिलित होकर लौटे तो उन्हें अपने कार्यकर्ता की याद आई तो उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी को बंटू ढाबे पर रुकवाया और कार्यकर्ताओं के साथ ढाबे पर पहुंचे अचानक उन्हें देखकर ढाबा संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू हथप्रस्थ रह गए और उन्होंने श्री तोमर का अभिवादन कर बैठाया इस बीच विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर में अपने पुराने कार्यकर्ता और सहयोगी दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू से हाल-चाल जाना और काफी देर उनके साथ बैठकर चाय नाश्ता किया उसके बाद वह अपने काफिले के साथ ग्वालियर की ओर निकले l श्री तोमर के अचानक आगमन पर समाजसेवी दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने बताया कि मैं बहुत ही सौभाग्य साली हू कि मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्त्ता का उन्होंने ख्याल रखा और मुझसे मिलने आए और मेरा हाल-चाल जाना l
इस अवसर पर धर्मेंद्र तोमर( गुड्डू ) पूर्व पार्षद , एपीस भदोरिया, राहुल सिंह परिहार, सचिन सिंह परिहार, बृजभूषण सिंह कुशवाह, अंकित चौहान विक्रम तोमर, केपी अर्जरिया ठेकेदार ,अशोक तोमर, देवेंद्र कुशवाहा इत्यादि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे

[gtranslate]