मुरैना : जनपद पंचायत पहाड़गढ़ की ग्राम पंचायत चिन्होनी चंबल के पंचायत सचिव नीरज कर्ण को जिला सीईओ डॉक्टर इच्छित गढपाले ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विदित है कि पंचायत सचिव ने एस०पी०आर० पोर्टल का यूजरनेम एवं पासवर्ड चोरी कर दुपयोग किये जाने का उल्लेख किया गया है। जिसमें लाडली बहना योजना की समग्र आई.डी. डिलीट होने से लाडली बहना योजना में पंजीकृत हितग्राहियों के नाम योजना से हट गये है। जिसकी प्रारम्भिक जाँच के दौरान पाया गया है कि योजना के पासवर्ड की जिम्मेदारी सचिव की होती है, किन्तु सचिव कर्ण के द्वारा अपने पदीय दायित्वों का पूर्ण रूप से पालन न करते हुये लापरवाही, उदासीनता तथा उदण्डता बरती गई है ।
श्री नीरज कर्ण पंचायत सचिव ग्राम पंचायत चिन्नोनी चम्बल जनपद पंचायत पहाडगढ का उक्त कृत्य म0प्र0 पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम – 3 के प्रतिकूल होने से श्री नीरज कर्ण सचिव ग्राम पंचायत चिन्नोनी चम्बल जनपद पंचायत पहाडगढ प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने से म०प्र० पंचायत सेवा तथा अनुशासन एवं अपील 1999 के नियम – 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है ।
निलम्बन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत पहाडगढ रहेगा तथा निलम्बन अवधि में शासन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी ।