भिंड : जिले की गोहद विधनसभा निवासी आकाश खन्ना ने देहरादून उत्तराखण्ड में 23 से 25 फरवरी को आयोजित ju-jitsu नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश के लिए ब्रोंज (कांश्य) पदक जीता है और आकाश खन्ना का एशियन चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है एशियन चैंपियनशिप अबूधाबी में आयोजित होगी
आकाश खन्ना के कोच जवान सिंह कुशवाह ने अच्छे से तैयारी करबाई और उनकी मेहनत रंग लाई और आकाश खन्ना ने उत्तराखण्ड में अयोजित ju-jitsu नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश के लिए ब्रोंज (कांश्य) पदक हासिल किया और अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
भिंड : देहरादून में आयोजित ju-jitsu नेशनल चैंपियनशिप में आकाश खन्ना ने शानदार प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश के लिए ब्रोंज (कांश्य) पदक जीता, आकाश का एशियन चैंपियनशिप में हुआ चयन
