Sunday 16/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

ग्‍वालियर : राहुल की रैली में घायल हुये फोटोग्राफर को देखने महापौर पहुंचीं, आर्थिक सहायता दी

ग्‍वालियर : कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के ग्वालियर प्रवास के दौरान फोटो जर्नलिस्ट राजेश जायसवाल उर्फ छोटू कवरेज के दौरान गाड़ी से गिरकर घायल हो गए थे, जिन्हे ईलाज के लिए ग्वालियर के परिवार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
आज महापौर डॉ.शोभा सतीश सिकरवार छोटू के स्वास्थ की जानकारी लेने पहुंची और 20 हजार रूपये आर्थिक सहायता प्रदान की । उन्होंने इस दौरान डाक्टरों से चर्चा की। विधायक डॉ. सतीश सिकरवार भी पहुंचे और डॉक्टरों को बेहतर ईलाज करने के लिए कहा। इससे पूर्व भी विधायक डाॅ. सिकरवार ने प्रेस फोटोग्राफर के घायल होने की सूचना परिवार हास्पीटल के संचालक को सूचना दी और छोटू के उचित उपचार की उचित व्यवस्था करने को कहा।