भिण्ड : 04 मार्च 2024/ विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री जी के 06 मार्च 2024 को भिण्ड जिले के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम आयोजन स्थल, पार्किंग स्थल, रूट प्लान के चयन हेतु एमजेएस स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, एसपी डॉ असित यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम, एडीएम श्री राजकुमार खत्री, एएसपी श्री संजीव पाठक सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। विधायक भिण्ड श्री कुशवाह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के 06 मार्च 2024 को भिण्ड जिले के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत एमजेएस स्टेडियम में कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों, मंच, दर्शक-दीर्घा, वाहन पार्किंग एवं आवागमन तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने 17वीं बटालियन वि.स. बल भिण्ड में हेलीपैड का भी अवलोकन किया। उन्होंने आयोजन स्थल का भ्रमण कर मंच, पंडाल, हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्थल पर आवागमन, प्रसाधन की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था प्रबंधों के संबंध में जानकारी ली और कार्यक्रम को व्यवस्थित और गरिमामय तरीके से संपन्न कराने की समुचित तैयारियां शीघ्र पूर्ण कराने अधिकारियों को निर्देश दिए।
विधायक भिण्ड ने मुख्यमंत्री जी के भिण्ड जिले के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत एमजेएस स्टेडियम का निरीक्षण किया
