Sunday 16/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

जालौन-गरौठा व भोगनीपुर से लोकसभा भाजपा के भानुप्रताप वर्मा का जगह-जगह हुआ भब्य स्वागत

संवाददाता राजबंश जामोर

उरई : (जालौन)।आज भरतीय जनता पार्टी के जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद भानू प्रताप वर्मा का जनपद आगमन पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त स्वागत फूल माला पटाखे चला कर शीर्ष नेतृत्व का आभार व अभिनंदन किया।देश के यशस्वी प्रधान मंत्री व पार्टी के जिन्दाबाद के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया।

इसके बाद सभी कार्यकर्ता जनपद के भाजपा केंद्रीय कार्यालय मनिंद्रालय गेस्ट हाउस में जिले की जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जिसमे पार्टी के वरिष्ठ भाजपाइयों के साथ जनपद के सभी कार्यकर्ताओं ने भानू जी का स्वागत व अभिनंदन किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप उपस्थित लोक सभा संयोजक श्याम सिंह सिसोदिया उदयन पालीवाल एमएलसी रमा निरंजन विजय चौधरी संजीव उपाध्याय,ब्रजभूसन सिंह मुन्नू,राम अनुग्रह राजावत, अरविंद चौहान, बटेश्वर पाल,मनोज यादव,वीरप्रताप जादौन व मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

[gtranslate]