पोरसा : द्वारकाधीश टीम के द्वारा आज करणी रेस्टोरेंट में उप यंत्री पी एच ई विभाग शिवदत्त व्यास का स्थानांतरण अंबा से इंदौर होने पर उनकी विदाई समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें साल और श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
विदाई एवं सम्मान समारोह में द्वारकाधीश टीम के देवेश सिंह तोमर, विक्रम सिंह तोमर ,अवधेश सिंह तोमर, आनंद सिंह तोमर, लालजीत सिंह तोमर, हरेंद्र सिंह भदोरिया, अनिल सिंह भदोरिया, मोनू सिंह राजावत ,बंटी सिंह भदोरिया, सुनील पुजारी ,अशोक सिंह तोमर पूर्व पार्षद सहित कई लोग उपस्थित थे इस मौके पर विशेष रूप से एस एल बाथम कार्यपालन यंत्री, दिनेश शर्मा एसडीओ पी एच ई ,एसके श्रीवास्तव सब इंजीनियर ,राजीव भारद्वाज सब इंजीनियर, आदि लोग बतौर अतिथि मौजूद थे इस मौके पर श्री ब्यास के द्वारा जनता को जो सुविधा मोहिया कराई गई उनको याद किया गया उनके बारे में विस्तार से लोगों को समझाया गया
पोरसा : शिवदत्त व्यास उप यंत्री के स्थानांतरण पर विदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
