पोरसा : सम्मान आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को JSK धरमगण मे एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमे BRCC शैलेन्द्र सिंह तोमर ने,बीएसी होमसिंह,पूरन व्यास एवं सीएसी मनोज पचौरी,सीएसी राजेश शर्मा के साथ मिलकर ऐसे स्कूलों के संस्था प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जहाँ विद्यार्थीयों की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं विद्यालय रखरखाव बेहतर पाया गया।
इस क्रम मे शा इ पी इ एस शंकरगढ के श्री बिहारी सिंह तोमर,शा ईपीईएस बडापुरा की श्रीमती सुधा शर्मा को,शा प्रा वि लुखरिआई के कुलदीप शर्मा को,शा प्रा वि हिंसकी के जितेन्द्र सिंह तोमर को,शा प्रा वि बालक गिदौली की कुमारी प्रगति राजावत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।एवं भविष्य की कार्यप्रणाली पर दिशा निर्देश दिये।