Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

भिंड : कलेक्टर ने बरही प्राचार्य को दिया नोटिस, परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बरती गई लापरवाही, 02 दिवस में मांगा स्पष्टीकरण

भिंड : कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने शास. हाईस्कूल बरही प्राचार्य दिनेश कुमार जैन, केन्द्राध्यक्ष शास. उ.मा.वि.कन्या गोहद को परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

      कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा 2024 में आपके केन्द्र का औचक निरीक्षण 21 फरवरी 2024 को प्रातः 11:40 पर किया गया।

   केन्द्र पर परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गम्भीरता से करते हुये नहीं पाया गया है।

 केन्द्र पर पर्यवेक्षकों के द्वारा परिचय पत्र लगाये हुये नहीं पाये गये एवं बच्चे इधर-उधर देख रहे थे, पर्यवेक्षक एक जगह पर बैठे हुये पाये गये। उनके द्वारा परीक्षार्थियों के ऊपर किसी भी रूप में निगरानी नहीं कर रहे थे।

  इससे यह सिद्ध होता है कि आपके द्वारा अपने परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षकों की परीक्षा संबंधी गतिविधियों / कार्यप्रणाली पर किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह कृत्य परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही को परिलक्षित करता है।

 म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं म.प्र. बोर्ड परीक्षा अधिनियम 1937 के प्रावधानों के प्रतिकूल होकर दण्डनीय है।

इस संबंध में स्पष्टीकरण 02 दिवस में कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। संतोषजनक उत्तर नहीं होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। जिसके लिये आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।

[gtranslate]