भिंड : कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने शास. हाईस्कूल बरही प्राचार्य दिनेश कुमार जैन, केन्द्राध्यक्ष शास. उ.मा.वि.कन्या गोहद को परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा 2024 में आपके केन्द्र का औचक निरीक्षण 21 फरवरी 2024 को प्रातः 11:40 पर किया गया।
केन्द्र पर परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गम्भीरता से करते हुये नहीं पाया गया है।
केन्द्र पर पर्यवेक्षकों के द्वारा परिचय पत्र लगाये हुये नहीं पाये गये एवं बच्चे इधर-उधर देख रहे थे, पर्यवेक्षक एक जगह पर बैठे हुये पाये गये। उनके द्वारा परीक्षार्थियों के ऊपर किसी भी रूप में निगरानी नहीं कर रहे थे।
इससे यह सिद्ध होता है कि आपके द्वारा अपने परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षकों की परीक्षा संबंधी गतिविधियों / कार्यप्रणाली पर किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह कृत्य परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही को परिलक्षित करता है।
म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं म.प्र. बोर्ड परीक्षा अधिनियम 1937 के प्रावधानों के प्रतिकूल होकर दण्डनीय है।
इस संबंध में स्पष्टीकरण 02 दिवस में कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। संतोषजनक उत्तर नहीं होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। जिसके लिये आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।