Wednesday 30/ 04/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

अवैध कब्जे की शिकायत पर, शिंघवारी पहाड़ियां पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम

मालनपुर : मालनपुर नगर परिषद अंतर्गत सिंघवारी पहाड़िया पर हो रहे अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर मंगलवार को गोहद राजस्व विभाग की टीम पहुंची और मौका मुआयना कर अधिकारियों को रिपोर्ट दी ।

सूत्रों के अनुसार सिंघवारी गिर्राज मंदिर के पास सरकारी पहाड़ियां पर क्षेत्र के अपराधी ,गुंडे, मवाली, चोर उचक्के चेंथरे टाइप के लोग सरकारी पहाड़िया को अपनी बपौती मानकर लोगों से पैसा लेकर फ्लोटिंग कर बसावट करना चाह रहे हैं इसलिए वहां पर एक झोपड़ी भी बनवा दी है जिससे धीरे-धीरे अवैध कब्जा हो सके।

स्थानीय निवासियों ने अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की तो मगंलवार को राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अधिकारियों को रिपोर्ट दी है।

ऐसी जानकारी मिल रही है कि अवैध कब्जा करवाने वालों का नाम सामने आया तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

[facebook][tweet]

[gtranslate]