यूं तो फूल बहुत हैं दुनिया में, लेकिन इतनी मुहब्बत और इज्जत शायद ही किसी और फूल के हिस्से में आई हो, जितनी गुलाब के। कोई इसे प्यार के इजहार के लिए इस्तेमाल करता रहा है तो किसी ने इसे किताब के पन्नों में धरोहर के रूप में बरसों-बरस संजाेए रखा। वैसे तो गुलाब की पैदाइश मध्य एशिया की घाटियां हैं, जहां से यह तमाम जंग और मुहब्बत के बीच होता हुआ पूरी दुनिया तक पहुंचा।
गुलाब 3 लाख साल से धरती पर मौजूद है। मगर इसकी बाकायदा खेती 5000 साल पहले चीन में शुरू हुई और फिर रोमन साम्राज्य के रास्ते अफगानिस्तान से होता हुआ फूलों का यह शहंशाह हिंदुस्तान तक आ पहुंचा।