दिल्ली शराब नीति केस में जांच कर रही ED की शिकायत पर कोर्ट ने केजरीवाल को समन भेजा है। इससे पहले जांच एजेंसी ने CM अरविंद केजरीवाल को 5 बार समन भेजा था। केजरीवाल इन समन को राजनीति से प्रेरित बताकर अभी तक ED के सामने पेश नहीं हुए।
इसे लेकर ED ने 3 फरवरी को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर आज कोर्ट ने केजरीवाल को समन भेजकर 17 फरवरी को पेश होने को कहा है।
उधर, कोर्ट में ED की शिकायत को लेकर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा- भाजपा और मोदी अपने विरोधियों को खत्म करने के लिए ED का इस्तेमाल कर रहे हैं। केजरीवाल इस लिस्ट में नंबर एक पर हैं।
ED ने केजरीवाल को 5वां समन भेजकर 2 फरवरी को बुलाया था। इससे पहले 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को भी केजरीवाल को समन भेजा जा चुका है। शराब नीति केस में ही केजरीवाल के नंबर दो रह चुके दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल में हैं।