Sunday 16/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

गोहद : श्मशान घाट बना तालाब, व मुश्किल किया बुजुर्ग महिला के शव का अंतिम संस्कार

गोहद : यह मामला है गोहद विधानसभा के ग्राम पंचायत फतेहपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम घूम के पुरा का जहां पर श्मशान घाट में बारिश के दिनों में पानी भर जाता है। श्मशान घाट तक जाने कोई रास्ता भी नही है अगर श्मशान घाट पहुंच भी जाए तो श्मशान घाट में पानी भरा रहता है , ऐसा ही नजारा बुधवार को देखने को मिला गांव में बुजुर्ग महिला का देहांत हो जाने के बाद शव को ले जाने के लिए श्मशान घाट तक सही रास्ता भी नहीं था।

रेलवे द्वारा बनाए गए अंडर ग्राउंड पुल में पानी भरा रहता है इसके अलावा श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन क्रॉस करके श्मशान घाट तक पहुंचते हैं। श्मशान घाट में ना तो बैठने की व्यवस्था है ना ही श्मशान घाट में टीन सेट लगाया गया है अगर बारिश होती रहें तो अंतिम संस्कार करने के लिए बारिश रुकने का इंतजार करना पड़ता है।

बुजुर्ग महिला के शव का अंतिम संस्कार गांव वालों ने बड़ी मुश्किल से किया। आजादी के 76 वर्षों बाद भी गांव में श्मशान घाट तक ना तो सड़क बनी न ही श्मशान घाट में टीन सेट लगाया गया है और ना ही शमशान घाट में भराव कराया गया है जिस कारण बरसात के समय में जल भराव की स्थिति बनी रहती है और श्मशान घाट तलाव में निर्मित हो जाता है विषम परिस्थितियों में बड़ी परेशानी के साथ अंतिम संस्कार किया जाता है।

[gtranslate]