समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने दिए निर्देश
भिंड : नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने मेहगांव नगर के वार्ड क्रमांक 05, 06 एवं 07 में जलभराव की समस्या से स्थानीय निवासियों को निजात दिलाने के लिए औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम मेहगांव श्री नवनीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि जलनिकासी की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें।
ताकि आमजन को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर उन्होंने वार्ड वासियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।