लोकसभा के चौमुखी विकास के लिए हमेशा संघर्ष कर जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करना मेरा लक्ष्य
भिण्ड :- भिंड दतिया लोकसभा बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि भिण्ड दतिया लोकसभा क्षेत्र में विकास की धारा उल्टी बह रही है भिंड दतिया लोकसभा में विकास के नाम पर सिर्फ झूठी घोषणाएं देखने को मिलती है किसी भी क्षेत्र से इस लोकसभा की तुलना कीजिए तो भिंड दतिया लोकसभा का क्षेत्र बाकी क्षेत्रों से कई दशक पीछे चला जा रहा है।
आज भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र में युवाओं को ना तो रोजगार का अवसर है ना शिक्षा का अवसर प्राप्त हो रहा है इस क्षेत्र में जबरदस्त युवा पलायन कर रहे है रोजगार का कोई संसाधन है ना ही कोई शिक्षा का संसाधन है कोई अच्छा इंस्टिट्यूट यहां पर मौजूद नहीं है, भिण्ड दतिया लोकसभा क्षेत्र से 35 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी जीत रहा है लेकिन यहां का चलन बन गया है भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी को भेज देती है।
उसके बाद कभी उससे पूछती नहीं है कि जनता के बीच में आपने क्या कार्य किया और लोकसभा के समृद्ध विकास के लिए क्या करना होगा, वर्तमान बीजेपी सांसद 2019 में जीत कर गई और उसके बाद द्वारा लौटकर 5 साल तक नहीं आयी उसके बाद पार्टी ने उन्हें फिर से उम्मीदवार बना दिया लोकसभा क्षेत्र में घूम रही है लेकिन जब जनता उनसे हिसाब मांग रही है तो वो जनता के सवालों से भाग जाती है और आज तक वो जनता को नहीं बता पायी कि उन्होंने उनके लिए 5 साल में क्या किया यह स्थिति तब है जब सांसद महोदय की केंद्र में भी सरकार है और राज्य में भी सरकार है वही देवाशीष ने कहा कि मैं 2019 में यहां से लोकसभा चुनाव लड़ा था मैं चुनाव हारने के बावजूद भी 5 साल तक गांव में जा जाकर जनता के बीच पर रहकर आप लोगों के मुद्दे पर संघर्ष करता रहा लेकिन सांसद को कभी क्षेत्र में लौटकर वापस नहीं देखा आज भिंड में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है अग्नि वीर बड़ा मुद्दा है लेकिन संसद में इन मुद्दों पर कोई आवाज उठाने वाला नहीं है, वही उन्होंने कहा कि भिण्ड दतिया लोकसभा पिछड़ी लोकसभा मे गिनी जाती है यहा की जनता हमेशा परशानियों से झूझती रही है, लेकिन इस बार जनता अपना प्रतिनिधि बदलकर अपने अच्छे भविष्य के लिए वोट करेगी जिस से क्षेत्र का विकास हो सके और हमारे युवा साथियो को क्षेत्र मे रोजगार मिल सके उनको रोजगार पाने के लिए पलायन कर भटकना ना पड़े |