Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

ग्वालियर : लोकसभा निर्वाचन 2024 – जिले में बीएलओ घर-घर जाकर बुजुर्गों व दिव्यांगों को मुहैया करा रहे हैं फॉर्म-12डी

85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को सहमति के आधार पर मिलेगी घर पर वोट डालने की सुविधा

ग्वालियर : जिले में बीएलओ घर-घर जाकर 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को फॉर्म-12डी प्रदान कर पावती ले रहे हैं। साथ ही जो बुजुर्ग व दिव्यांग अपने घर पर ही वोट डालना चाहते हैं उनकी सहमति भी ले रहे हैं। जिले में आगामी 18 अप्रैल तक चिन्हित बुजुर्गों को फॉर्म-12डी का वितरण कर भरे हुए व हस्ताक्षरित फॉर्म संकलित करने का काम किया जायेगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने निर्देश दिए हैं कि जिले में चिन्हित ऐसे सभी बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के घर पर बीएलओ पहुँचें और उन्हें फॉर्म-12डी उपलब्ध कराएँ। साथ ही निर्धारित तिथि तक भरे हुए फॉर्म प्राप्त करें, जिससे सहमति के आधार पर उन्हें घर पर ही वोट डालने की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

डाक मत पत्र प्रभारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक चौहान ने बताया कि जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 7 हजार 249 मतदाता हैं। इनमें विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के 1173, ग्वालियर के 1120, ग्वालियर पूर्व के 1276, ग्वालियर दक्षिण के 1291, भितरवार के 1258 व डबरा (अजा) के 1131 बुजुर्ग मतदाता शामिल हैं।

उन्होंने बताया जिले में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं की संख्या 12004 है। जिसमें ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 2022, ग्वालियर के 1666, ग्वालियर पूर्व के 1521, ग्वालियर दक्षिण के 1873, भितरवार के 1974 व डबरा (अजा) के 2948 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

डाक मत पत्र प्रभारी श्री चौहान ने बताया कि घर पर ही वोट डालने की सहमति देने वाले पात्र बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों और लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को भी दी जायेगी। साथ ही पात्र मतदाताओं को घर पर वोट डलवाने के लिये निर्धारित तिथि की सूचना भी दी जायेगी। यदि मतदान दल के पहुँचने पर चिन्हित बुजुर्ग या दिव्यांग मतदाता घर पर नहीं मिलता है तो मतदान दल दूसरी बार भी ऐसे मतदाता के घर वोट डलवाने पहुँचेगा। मतदान दल द्वारा पूरी गोपनीयता के साथ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जायेगी। साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी।

[gtranslate]