जबलपुर : संभागीय बाल भवन के बच्चों द्वारा आज लमहेटा घाट नर्मदा ग्रीन फाउंडेशन में प्रकृति भ्रमण के दौरान वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षाबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ. रेणु पांडे ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों को वृक्षों के महत्व को समझाना है। सांस्कृतिक रूप से किए गए कार्य शीघ्रता से समाज द्वारा स्वीकार किया जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में वृक्षों के तनों पर गेरू अथवा चूने से रंग कर रक्षा सूत्र बांधते हैं। वृक्षों को बीमारियों एवं कीड़ों से बचाने के लिए उनके तनों को चक्रीय रूप से रंगना आवश्यक है। यह दायित्व केवल सरकार या पर्यावरण संरक्षण के कार्य में लगे कार्यकर्ताओं का ही नहीं बल्कि जन-जन का दायित्व है।
जबलपुर : बाल भवन के बच्चों ने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर की वृक्षाबंधन की शुरूआत
