मालनपुर / पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शुरू से ही अपने कार्यकर्ताओं से जुड़े हुए हैं और इतने बड़े पदों पर जाने के बाद भी वह पुराने कार्यकर्ता और सहयोगियों को नहीं भूलते और उनका हाल-चाल जानते रहते हैंl ऐसा ही नजरा मंगलवार को देखने को मिला जब पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर अपने काफिले के साथ भोनपुरा में चल रही श्री राम कथा में सम्मिलित होकर लौटे तो उन्हें अपने कार्यकर्ता की याद आई तो उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी को बंटू ढाबे पर रुकवाया और कार्यकर्ताओं के साथ ढाबे पर पहुंचे अचानक उन्हें देखकर ढाबा संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू हथप्रस्थ रह गए और उन्होंने श्री तोमर का अभिवादन कर बैठाया इस बीच विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर में अपने पुराने कार्यकर्ता और सहयोगी दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू से हाल-चाल जाना और काफी देर उनके साथ बैठकर चाय नाश्ता किया उसके बाद वह अपने काफिले के साथ ग्वालियर की ओर निकले l श्री तोमर के अचानक आगमन पर समाजसेवी दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने बताया कि मैं बहुत ही सौभाग्य साली हू कि मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्त्ता का उन्होंने ख्याल रखा और मुझसे मिलने आए और मेरा हाल-चाल जाना l
इस अवसर पर धर्मेंद्र तोमर( गुड्डू ) पूर्व पार्षद , एपीस भदोरिया, राहुल सिंह परिहार, सचिन सिंह परिहार, बृजभूषण सिंह कुशवाह, अंकित चौहान विक्रम तोमर, केपी अर्जरिया ठेकेदार ,अशोक तोमर, देवेंद्र कुशवाहा इत्यादि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे
मालनपुर : बंटू ढाबा पर रुके विधानसभा अध्यक्ष तोमर ,कार्यकर्ता से मिल हाल-चाल जाना
