Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

मुरैना : ग्राम पंचायत चिन्होनी के सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित

मुरैना : जनपद पंचायत पहाड़गढ़ की ग्राम पंचायत चिन्होनी चंबल के पंचायत सचिव नीरज कर्ण को जिला सीईओ डॉक्टर इच्छित गढपाले ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

       विदित है कि पंचायत सचिव ने एस०पी०आर० पोर्टल का यूजरनेम एवं पासवर्ड चोरी कर दुपयोग किये जाने का उल्लेख किया गया है। जिसमें लाडली बहना योजना की समग्र आई.डी. डिलीट होने से लाडली बहना योजना में पंजीकृत हितग्राहियों के नाम योजना से हट गये है। जिसकी प्रारम्भिक जाँच के दौरान पाया गया है कि योजना के पासवर्ड की जिम्मेदारी सचिव की होती है, किन्तु सचिव कर्ण के द्वारा अपने पदीय दायित्वों का पूर्ण रूप से पालन न करते हुये लापरवाही, उदासीनता तथा उदण्डता बरती गई है ।

श्री नीरज कर्ण पंचायत सचिव ग्राम पंचायत चिन्नोनी चम्बल जनपद पंचायत पहाडगढ का उक्त कृत्य म0प्र0 पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम – 3 के प्रतिकूल होने से श्री नीरज कर्ण सचिव ग्राम पंचायत चिन्नोनी चम्बल जनपद पंचायत पहाडगढ प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने से म०प्र० पंचायत सेवा तथा अनुशासन एवं अपील 1999 के नियम – 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है ।

     निलम्बन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत पहाडगढ रहेगा तथा निलम्बन अवधि में शासन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी ।

[gtranslate]