Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

काटे कनेक्शन पर विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई

पोरसा। वरिष्ठ कार्यालय से अनुमति लेकर पुलिस थाना पोरसा में धारा 138 के तहत एफ आई आर दर्ज कराई गई।मध्य प्रदेश विद्युत मंडल की ए ई शिव सिंह चौबे के नेतृत्व में कई दिनों से बड़े बकाया दारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं तथा सफेद तार डालकर विद्युत चोरी करने वालों के तारों को हटाया जा रहा है। एक टीम ए ई शिव सिंह चौबे के साथ में सोनू सिंह तोमर, जितेंद्र शर्मा, राम प्रताप सिंह तोमर, सुनील मांझी, अजीत बोहरे, राहुल सिंह भदोरिया ,रणवीर जाटव के द्वारा शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत खंड रोड, अंबा रोड ,धनेटा रोड ,अटेर रोड पर अवैध सफेद तार डाल कर बिजली चोरी करते हुए उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए तथा पूर्व में बड़े बकायादारों में जयदयाल मार्केट के अंदर राधा रमन वर्मा पर दस लाख तिरानवे हजार नो सौ अठावन रूपए बाकी थे तब कनेक्शन काटा गया था उसके बावजूद राधा रमन के पुत्र विपिन वर्मा के द्वारा अवैध रूप से बिजली के तार लगाए जा रहे थे विद्युत कर्मचारियों के द्वारा रंगे हाथ पकड़े गए पंचनामा बनाया तथा दूसरे उपभोक्ता गीता देवी पत्नी चोब सिंह तोमर गांधी नगर पोरसा पर छः लाख नब्बे हजार चार सौ पैंतालीस रूपए बाकी होने पर कनेक्शन काटे गए। वरिष्ठ कार्यालय से अनुमति ली गई उसके बाद पुलिस थाना पोरसा को एक आवेदन देकर के कर एफआईआर दर्ज कराई गई आवेदन पर पुलिस पोरसा के द्वारा प्रति दी गई।

[gtranslate]