ग्वालियर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 फरवरी को ग्वालियर – चंबल संभाग के प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन दोपहर बाद लगभग 2.45 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा श्योपुर जिले के अंतर्गत सेसईपुरा (कूनो) पहुँचेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव पालपुर कूनों में केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव के साथ चीता परियोजना की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। वहाँ पर अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव हैलीकॉप्टर द्वारा सायंकाल लगभग 5.45 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे और यहाँ से थोड़ी देर बाद वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।