ग्वालियर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा के अनुरूप छात्रावास संपर्क एवं संवाद कार्यक्रम के निमित्त सोमवार को गुड़ा स्थित जनजातीय बालक छात्रावास क्रमांक 1,2, में छात्रों के साथ संपर्क एवं संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्री मनीष राजौरिया ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही हैं और रहेंगी। उन्होंने छात्रों से कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के छात्रों का पहली कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई का जिम्मा उठाया है। जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर अच्छे अंक लाते हैं मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा उन प्रतिभावान बच्चों को भी शासकीय व्यय पर विदेश में पढ़ने की व्यवस्था की जा रही है। हम सभी छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहकर समाज का एवं प्रदेश का नाम ऊंचा करना चाहिए।
इस अवसर मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्री संतोष गोडयाले, मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष श्री अमन कोडात, छात्रावास अधीक्षक श्री बृजेश क्षारी उपस्थित थे।