Thursday 01/ 05/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

भोपाल : सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रकिया 22 मार्च तक जारी रहेगी

भोपाल : सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल द्वारा बताया गया है कि भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, पन्ना, दमोह, नरसिंहपुर और पंढुर्णा के उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रकिया 13 फरवरी 2024 से शुरू हो गई है और 22 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। आवेदन अग्निवीर (पुरुष) की जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडसमैन (आठवीं पास), ट्रेडसमैन (दसवीं पास), अग्निवीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार एस.ए.सी और धर्मगुरू के पदों के लिए जारी किया गया है। ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल और मई के महीने में होगी।

सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल ने बताया कि किसी भी स्पष्टीकरण, सहायता के मामले में उम्मीदवार कोहे-ए-फिजा रोड, सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल पर दूरभाष संख्या 0755-2540954, 9039018588 पर संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवार को सूचित किया जाता है कि पंजीकरण के दौरान जो ई-मेल आईडी एंव मोबाईल नम्बर का विवरण दिया है उसे अपने पास एक साल तक सुरक्षित रखें जिससे भर्ती संबधित जानकारी आसानी से मिल सके।

[gtranslate]