नरसिहंपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में गुरूवार को गोटेगांव तहसील के ग्राम पंचायत नेगुवां में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कलेक्टर में श्रीमती पटले ने ग्रामीणों से संवाद भी किया। चौपाल में 15 विभागों द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों द्वारा दिये गये विभिन्न आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
चौपाल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 7, राजस्व विभाग के 15, पुलिस का एक, शिक्षा विभाग के दो, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का एक, सामान्य प्रशासन विभाग के 5 सहित कुल 31 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनका मौके पर ही निराकृत किया गया।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मैदानी अमला और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।