भिंड : जानकारी अनुसार ,शहर के मुख्य रास्ते पर अभी तक किसी भी प्रसासनिक अधिकारी राजनेता का ध्यान नही गया है जिसका खामियाजा हालांकि आम जनता को हर रोज दुर्घटनाओं का झेलना पड़ रहा है ,करीब एक माह से धसकी पड़ी है खंडा रॉड के सामने बने जैन मंदिर पास की डम्बर की सड़क जिस पर टमटम मोटर साईकिल ऑटो रिक्शा फ़ॉर व्हीलर भारी वाहनों का आगमन हजारों की तादात में प्रत्येक दिन होता है और हर रोज कोई न कोई इस धसकी हुई सड़क के कारण दुर्घटनाओं का शिकार हो रहा है।
लेकिन इस धसकी हुई सड़क को दुरुस्त कराने की कोई भी अधिकारी जिम्मेदारी नही ले रहा है ,शायद ही कोई बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे है दफ्तरों में बैठने बाले अधिकारी ,इसी धसकी हुई सड़क के कारण आज दो नव युबक जिंदगी और मौत से जूझ रहे है ,ओर इसी धसकी हुई सड़क के कारण एक नव युवा की दुर्घटना में मौत तक हो गई है ,लेकिन जिला प्रसासन के नुमाइंदे इस धसकी हुई सड़क की कोई कार्यबाही में रुचि लेना ही नही चाह रहे है ,जब कि आस पास में रहने बाले दुकान दारों ने अपनी आप विती बताते हुए कहा ,प्रत्येक दिन कोई न कोई इस धसकी हुई सड़क से दुर्घटना का शिकार होता रहता है।
मोटर साईकिल टमटम चालक ,आये दिन गिरते रहते है टक्कर तक हो जाती है ,नगर पालिका के वरिष्ट अधिकारी तक इस धसकी हुई सड़क को देख चुके है ,पर आज तक कार्यबाही की कोई भी जहमत नही हुटाई है ,आखिर कौन है इस का जिम्मेदार आखिर किस घटना के इंतजार में बैठा है नगर का प्रसासन।