Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत, एक घायल, गाड़ियां तोड़ी, ट्रैक्टर जलाए, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, कलेक्टर भी राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचे

मालनपुर : जानकारी के अनुसार मालनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहचूरा गांव के समीप जमीनी विवाद को लेकर जमकर गोलियां चली इस खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसे ग्वालियर अस्पताल भिजवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रामनरेश सिकरवार एवं देवेंद्र सिंह चौहान निवासी ग्वालियर ने मालनपुर थाना क्षेत्र के हरीराम का पुरा के समीप लहचूरा मौजा में जमीन खरीदी है उक्त भूमि ग्वालियर के जाधव की जिनके पूर्वज जमींदार थे। उक्त जमीन पर किसान बरसों से खेती कर रहे थे।

देवेंद्र सिंह चौहान और रामनरेश सिंह सिकरवार ने बताया की हम लोग अपनी लेबर लेकर उक्त भूमि पर बाउंड्री वॉल कर रहे थे एवं ट्रैक्टरों और जेसीबी से काम चल रहा था तभी लहचूरा की तरफ से शाम 4:00 बजे के आसपास कुछ लोग भीड़ लेकर आए उनके हाथों में हथियार भी थे और वह लोग ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे भीड़ में से कुछ लोगों ने ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया और पास ही रखी कारों को भी तोड़ दिया।

गोलीबारी में रामनरेश और देवेंद्र पक्ष के अमरीश तोमर नामक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और वही गोली लगने से संतोष शर्मा पुत्र रामनारायण शर्मा निवासी पियनी पोरसा के पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है।

जानकारी मिलते ही मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो वही गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार, मो थाना प्रभारी संतोष यादव, गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़, चौराहा थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर , एडोरी थाना प्रभारी उप निरीक्षक परशुराम अहिरवार भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थोड़ी ही देर में भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, गोहद एसडीएम पराग जैन, तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव राजस्व मले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे खबर लिखे जाने तक एफ आई आर दर्ज नहीं हुई थी।

[gtranslate]