मालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल में तुलसी पूजन दिवस के उपलक्ष में विद्यालय प्रांगण में तुलसी पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भी तुलसी पूजन कार्यक्रम में श्रद्धापूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए I विद्यालय के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा तुलसी माता के गीतों की प्रस्तुतियां अत्यंत मनभावन रही तथा खूब तालियां बटोरी। विद्यालय संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने तुलसी के पौधे की उपयोगिता के बारे में बताते हुए इसे अत्यंत गुणकारी बताया तथा कहा कि तुलसी का पौधा हमारे जीवन में विभिन्न प्रकार की रोगों की औषधि के रूप में अत्यंत लाभकारी रहता है तथा हमारे प्राण वायु को शुद्ध रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
अतः हम सभी का दायित्व है कि अपने परिसर में इस गुणकारी पौधे को अवश्य लगा कर रखें तथा प्रतिदिन उसकी श्रद्धापूर्वक देखभाल करें।
कार्यक्रम के बाद विद्यालय संचालक सभी छात्रों को तिलक लगाकर प्रसाद एवं फल वितरण किए और सभी छात्रों को एक-एक तुलसी का पौधा दिया और कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने घरों मैं इस पौधे को अवश्य लगाएं। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।