भिंड :- पीड़ित किसान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देते हुए सिटी कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक पर कलर पड़कर घसीटने और अभद्रता करने का आरोप लगाया हैl किसान ने अपनी शिकायत में बताया है कि किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जिला भिण्ड से खाद वितरण का टोकन प्राप्त कर दिनांक 09.12.2024 को पुरानी गल्ला मण्डी भिण्ड में खाद प्राप्त करने के लिए लाइन में लगा हुआ था तभी सिटी कोतवाली भिण्ड से सफेद कलर की बोलेरो गाड़ी में पुलिस कर्मचारी आये जिसमें एक कर्मचारी सिविल ड्रेस में जो गाड़ी को खुद ड्राइव कर रहा था । उक्त सिविल ड्रेस के कर्मचारी के द्वारा गाड़ी से उतरकर प्रार्थी का गिरेवान पकड़कर लाइन से घसीटते हुए जोर का धक्का मारा जिससे प्रार्थी लाइन से दूर जाकर जमीन पर गिर पड़ा।
जबकि प्रार्थी शांति से खाद प्राप्त करने के लिए लाइन मे लगा था, और प्रार्थी उक्त सिविल ड्रेस के कर्मचारी को पूर्व से कभी नहीं जानता है, प्रार्थी जितेंद्र कुशवाहा ने बाद में पुरानी गल्ला मण्डी परिसर में लोगों से जानकारी प्राप्त कर पता लगाया कि उक्त सिविल ड्रेस का कर्मचारी सिटी कोतवाली भिण्ड में उप निरीक्षक है, प्रार्थी किशन जितेंद्र कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए उक्त उप निरीक्षक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है ।