Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

Ind vs sa T20I : तिलक वर्मा और सैमसन की तूफानी बल्लेबाजी, ऐसा सुपर रिकॉर्ड बन गया, जिसे तोड़ना किसी के लिए भी बहुत ही मुश्किल होगा

नई दिल्ली : एक फिल्म का डायलाग है कि घसीटता कम हूं, मारता ज्यादा हूं! कुछ ऐसा ही कारनामा शुक्रवार को संजू सैमसन  और तिलक वर्मा ने। दोनों के तूफानी शतक एक तरफ, 210 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी एक तरफ. इससे अलग दोनों ने मिलकर वह इतिहास लिख डाला, जो उनसे पहले भारतीय टी-20 तो छोड़िए विश्व टी-20 इतिहास में कभी नहीं हुआ. इन दोनों ने बॉलरों को घसीटा (चौका) कम, हवा में उछाल-उछालकर (छक्के) ज्यादा मारा. और इतनी बुरी तरह मारा कि मानों छक्कों की प्रदर्शन लग गई और ऐसा सुपर से ऊपर रिकॉर्ड बन गया, जिसे तोड़ना किसी भी टीम के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा।

पहली बार घटित हुआ कारनामा

फुल टेस्ट दर्जा पा चुके देशों के बीच खेले गए किसी टी -20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऐसा पहली बार हुआ, जब मुकाबले की एक पारी में सबसे ज्यादा 23 छक्के जड़े गए. यह कारनामा भारतीय टीम ने किया, जो आज के दौर में उसकी ताकत बताने के लिए काफी है। इसमें से सैमसन ने नौ, अभिषेक शर्मा ने चार और तिलक वर्मा ने जोहानिसबर्ग के इस मैदान पर बेहतरीन दस छक्के जड़े।

दोनों का यह कारनामा भी स्पेशल है!

मैच के दौरान कई रिकॉर्ड टूटे जिसमें सबसे खास रिकॉर्ड दो भारतीय बल्लेबाजों का एक ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारी में शतक जड़ना रहा. बता दें, टी-20 क्रिकेट के इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ था, जब एक ही पारी में दो बल्लेबाजों (जहां दो पूर्ण सदस्य देशों के बीच मैच हुआ हो) ने शतक जड़ा हो। हालांकि, ओवरऑल यह तीसरी बार है, जब एक पारी में दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा हो। हैदराबाद के 22 वर्षीय तिलक ने महज 47 गेंद में नौ चौके और 10 छक्के जड़े जिससे वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बने. पहले मैच में शानदार शतक जड़ने वाले सैमसन ने 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी शतकीय पारी में छह चौके और नौ छक्के जमाए।

[gtranslate]