Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

मालनपुर कस्बे में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, बॉडी के पास मिले करंट के तार, परिजन बोले हत्या हुई है।

मालनपुर : मालनपुर कस्बे में सब्जी मंडी के पास किराए से रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई उसके शरीर पर करंट करंट के तार पड़े हुए थे और शिर में चोट होने के कारण काफी खून निकला हुआ था जानकारी के अनुसार रूप सिंह पुत्र रामबाबू निवासी कुमर पुरा लेपा थाना सिंहोनिया जिला मुरैना मालनपुर में सब्जी मंडी के पास जंडेल सिंह गुर्जर के मकान में किराए से रहकर सूर्या फैक्ट्री में मजदूरी करता था गुरुवार को सुबह मकान मालिक की निगाह कमरे से निकल रहे खून पर पड़ी तो उन्हें संका हुई और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और विद्युत अधिकारियों को बोलकर पहले लाइट की सप्लाई बंद करवाई और तफ्तीश शुरू की प्रथम प्रथम दृष्टियता से करंट लगने से मौत होना बताई जा रही है।

मौके पर पहुंचे परिजन हत्या की आशंका जाता रहे हैं परिजनों ने फॉरेंसिक टीम से जांच कराए जाने की मांग की तो तत्काल पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को अवगत कराया मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक अधिकारी ने थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और पंचनामा बनाकर लाश को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु गोहद स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

घटना को लेकर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी ने बताया कि मृतक के शरीर और हाथ पर लाइट के तार पड़े थे संभवत करंट लगने से युवक की मौत हुई है और पूरा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[gtranslate]