Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

मालनपुर : मृतक सुरक्षा गार्ड के परिजनों को फैक्ट्री मैनेजर ने धमकाया, थाने में हुई शिकायत

मालनपुर /औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित सीजी पावर (क्रोमंटन) कंपनी में बातचीत करने पहुंचे मृतक सुरक्षा गार्ड के परिजनों को फैक्ट्री मैनेजर ने धमकाया । इस पूरे मामले की मृतक सुरक्षा गार्ड के परिजनों ने मालनपुर थाने में फैक्ट्री मैनेजर के विरुद्ध लिखित शिकायत की है ।

जानकारी के अनुसार फरियादी धनपाल पुत्र बालू राम जाटव निवासी कोलारस शिवपुरी ने मृतक सुरक्षा गार्ड की पत्नी ,माता-पिता और परिजनों के साथ थाने पहुंचकर फैक्ट्री मैनेजर युगवीर सिंह राठौर के विरुद्ध शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि मेरे जीजा बुद्धराम जाटव कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे घटना दिनांक 12 /10 /24 को कम्पनी में ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गई थी कंपनी प्रबंधन द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाएगा या लेकिन उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी ।

इस मामले में प्रबंधन द्वारा परिजनों को सूचित किया गया हम सभी लोग पहुंचे तो फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा हमें आश्वासन दिया गया था कि हम आपकी हर संभव मदद करेंगे और पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता भी करेंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद फैक्ट्री मैनेजर से पीएफ ,ईएसआई और उनके कहे अनुसार सहायता राशि की बात करने पहुंचे तो फैक्ट्री मैनेजर युग वीर सिंह राठौर हम लोगों पर भड़क उठे और अभद्र तरीके से व्यवहार करते हुए धमकाया । इस पूरे मामले में फिलहाल मृतक सुरक्षा गार्ड के परिजनों ने फैक्ट्री मैनेजर के विरुद्ध शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है ।

जानकारी मिलते ही क्षेत्र की समाज सेविका का सुषमा सिंह और प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल जी सिंह भदोरिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

[gtranslate]