मुरैना : हाल ही में पैरालंपिक एसोसियेशन ऑफ मध्य प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय पैरा ताइक्वांडो का नेशनल सिलेक्शन कैंप मुरैना में माहेश्वरी धर्मशाला संपन्न हुआ जिसमें मध्य प्रदेश के भोपाल ग्वालियर इंदौर उज्जैन और जबलपुर आदि के विकलांग प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इसके साथ मध्य प्रदेश पैरालिंपिक के चेयरमैन श्री इनाम खान एवं मध्य प्रदेश पैरालंपिक के सेक्रेटरी श्री विनोद कुशवाह जिला सेक्रेटरी श्री संदीप गुप्ता जी ने जानकारी देते हुए कहा कि इन प्रतिभागियों का चयन आगामी 7 नवंबर को पंजाब के जालंधर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
इस अवसर पर विकलांग प्रतिभागियों का हौसला अफजाई एवं उन्हें बधाई देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मुरैना खेल विभाग के श्री नरेंद्र तोमर जी दिव्यांशी जी निहारिका स्कूल के डायरेक्टर श्री राकेश कुशवाह एवं श्रीमती गीता देवी श्री राहुल गुप्ता (मास्टर शिफू) जी मिथिलेश कैमरे जी इंदौर आकाश राजपूत चेतन कुशवाह मुख्य रूप से उपस्थित रहे वहीं प्रशिक्षक के रूप में श्री सोनू मेघवाल (राजस्थान) ने प्रतिभागियों को ताइक्वांडो के गुर सिखाए।