बृजेंद्र बंसल ( पत्रकार ) मालनपुर
मालनपुर /पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में व गोहद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौरव कुमार के मार्गदर्शन में आगामी नवदुर्गा एवं दशहरा के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाने हेतु थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी ने नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक ली, बैठक में थाना प्रभारी ने गणमान्य लोगों से नगर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की और कहा कि आगामी नवदुर्गा और दशहरा के त्यौहार को आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ मनाएं आप सभी लोग त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखें अगर किसी ने त्योहारों की आड़ में शांति व्यवस्था एवं आपसी सद्भावना बिगड़ने की कोशिश की तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी, इस बीच उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी जाति समुदाय को लेकर ऐसी कोई भी पोस्ट ना डालें जिससे सामाजिक सद्भावना बिगड़े अगर किसी ने भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो कार्रवाई की जाएगी इस बीच उन्होंने नगर के गणमान्य नागरिक व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुझाव लिए।
नगर वासियों ने क्षेत्र में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए थाना प्रभारी का आभार प्रकट किया और प्रशंसा की l इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी विष्णु दत्त शर्मा ,धनंजय शर्मा ठेकेदार एवं पूर्व उप सरपंच , बृजेश कुमार किरार स्वच्छता अधिकारी नगर परिषद मालनपुर ,पूरन सिंह प्रजापति, नवाब सिंह जाटव पूर्व जनपद सदस्य , परमाल सिंह तोमर, सचिन शर्मा, सोहबत खान, पप्पू गोड ,सुल्तान सिंह बघेल इत्यादि नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे