Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

ग्वालियर : JAH में ट्रामा सेंटर के ICU में लगी आग; दम घुटने से एक मरीज की मौत, 7 की हालत गंभीर, ट्रॉमा सेंटर में 10 पेशेंट थे

ग्वालियर : ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल (JAH) के ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लग गई। स्टाफ ने फायर फाइटिंग स्टूमेंट की मदद से आग पर काबू पाया और आनन-फानन में 9 मरीजों को बाहर निकालकर न्यूरोलॉजी के आईसूयी में मरीजों की शिफ्टिंग शुरू की। इसी बीच दम घुटने से एक मरीज की जान चली गई।

जानकारी के अनुसार जयरोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में मंगलवार सुबह 7 बजे एससी का कम्प्रेशर पाइप फटने से आग लग गई। आगजनी की घटना के समय आईसीयू में 10 मरीज थे, जिनमें से 7 की हालत गंभीर थी। इस बीच आग लगने के बाद वार्ड में धुँआ भरने से दम घुटने से एक सीरियस शिवपुरी निवासी मरीज आजाद खान आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट थे, जैसे ही उन्हें अलग कमरे में शिफ्ट करने के लिए वेटिंलेटर हटाया तो उन्होंने दम तोड़ दिया। जबकि 9 अन्य मरीजों को न्यूरोलॉजी के आईसूयी में शिफ्ट किया गया। दरअसल आजाद खान को सडक़ हादसे में घायल होने पर आईसीयू में भर्ती किया गया था। वह गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर थे।

स्टाफ ने तुरंत आग पर काबू पाया 

मंगलवार को सुबह सुबह आईसीयू में आग लगने की घटना होते ही वहां तैनात स्टाफ अलर्ट हुआ और अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक फॉल्स सीलिंग और एक बेड आग पकड़ चुका था, जिससे पूरे आईसीयू में धुआं भर गया। घटना के तुरंत बाद सभी मरीजों को अन्य कमरे में शिफ्ट किया गया।

आईसीयू में UP निवासी राजकुमार सिंह, ग्वालियर के राहुल कुशवाह, भिंड की प्रीति गौड़, मुरैना की रजनी राठौर, झांसी के बृजेन्द्र कुमार, ग्वालियर के शैलेन्द्र चौहान सहित 10 मरीज भर्ती थे, जिन्हें आगजनी की घटना के बाद शिफ्ट किया है।

डीन ने कहा-फिलहाल स्थिति काबू में है

घटना को लेकर GRMC के डीन ने बताया कि आगजनी की घटना पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है, वही मृतक की पहचान आजाद खान के रूप में की गई है, जिसका 3 दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। इसके अलावा, आईसीयू वार्ड में राजकुमार सिंह, राहुल कुशवाहा, प्रीति गौड़, रजनी राठौर, बृजेंद्र कुमार, शैलेंद्र चौहान भर्ती थे। फिलहाल, स्थिति काबू में है।

[gtranslate]