Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

ग्वालियर : सड़कों के किनारे बसे गाँवों के निराश्रित गौवंश के लिए अस्थायी बाड़े बनाएँ, कलेक्टर श्रीमती चौहान ने गूगल मीट के जरिए दिए निर्देश 

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और अस्पतालों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के भी दिए निर्देश

ग्वालियर :  राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट मार्ग एवं अन्य प्रमुख सड़कों के किनारे बसे गाँवों का गौवंश सड़क पर न बैठे, इसके लिए अभियान बतौर प्रयास करें। निराश्रित गौवंश को नजदीकी गौशालाओं में भेजने के साथ-साथ सड़क से पर्याप्त दूरी पर अस्थायी बाड़े बनाकर गौवंश को पहुँचाएँ। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गूगल मीट के जरिए जिले के सभी एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के सीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।

 कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि गौवंश को दुर्घटना से बचाने के लिये उनके गले में रेडियम कॉलर पहनाने के काम को और तेज करें। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा धन की व्यवस्था कराई जायेगी। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में मोहना में अस्थायी आश्रय केन्द्र बनाकर लगभग 300 गायों को सड़कों से दूर किया गया है। साथ ही नजदीकी गौशालाओं में भी सड़कों पर मिल रहे गौवंश को भेजा जा रहा है।

 गूगल मीट में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, वन मण्डलाधिकारी श्री अंकित पाण्डेय, जिले के सभी एसडीएम एवं अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए।

 वन ग्राम से राजस्व ग्राम, सामुदायिक दावों का निराकरण, एफआरए पट्टेधारी लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ दिलाने सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।

एसडीएम महीने में कम से कम दो बार रात में करें अस्पतालों का निरीक्षण

 जिले के अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने और सुरक्षा इंतजामों को और सुदृढ़ करने पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने विशेष बल दिया। उन्होंने कहा जिले के सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के अस्पतालों का महीने में कम से कम दो बार रात्रिकाल में निरीक्षण करें। साथ ही 100 बिस्तर से अधिक क्षमता वाले सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट प्रदर्शित कराने के निर्देश दिए। बड़े-बड़े निजी अस्पतालों का सुरक्षा के लिहाज से निरीक्षण करने के निर्देश भी कलेक्टर ने गूगल मीट में दिए।

निर्माणाधीन जन औषधि केन्द्रों का काम जल्द से जल्द पूर्ण कराएँ

 कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले में निर्माणाधीन जन औषधि केन्द्रों का काम जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर को जन औषधि केन्द्रों का उदघाटन कराया जाना है। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में पाँच जन औषधि केन्द्र बनाए जा रहे हैं।

पीएम जनमन महाअभियान से सभी सहरिया परिवारों को लाभान्वित कराएँ

 पीएम जनमन (प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान) के तहत जिले में चिन्हित सभी सहरिया जनजाति के परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश भी उन्होंने बैठक में दिए। उन्होंने कहा शेष परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाने का काम अभियान बतौर करें।

[gtranslate]