मालनपुर : औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के समीप संचालित शिवाजी पब्लिक स्कूल में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत शिवाजी पब्लिक स्कूल के संचालक दिनेश सिंह परिहार (बंटू) ने भगवान श्री कृष्णा की पूजा अर्चना के साथ की इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों के साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ आरती की l विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्रों ने राधा कृष्ण बनाकर गीत प्रस्तुत किए एवं नाटकों की प्रस्तुति दी छात्र-छात्राओं ने माखन चोरी, कालिदाह, श्री कृष्ण सुदामा मित्रता पर जीवंत नाटक प्रस्तुत किए जिसे देखकर सभी लोग भाव विभोर हो गए।
इस अवसर पर विद्यालय संचालक ने सभी छात्रों को भगवान श्री कृष्णा और सुदामा मित्रता को लेकर बताया कि श्री कृष्ण से उनकी मित्रता सान्दीपनि ऋषि के आश्रम में हुई थी। सुदामा एक निर्धन ब्राह्मण थे जब श्री कृष्ण द्वारिकापुरी के राजा बन गए तो सुदामा उनसे मिलने पहुंचे। श्री कृष्ण सुदामा का नाम सुनते ही नंगे पांव दौड़े चले आएं थे और उसके दो मुट्ठी चावल के बदले उसको अथाह धन संपदा का स्वामी बना दिया था।
स्कूल संचालक ने आगे बताया कि हमें भी इस तरीके से धनवान बनने के बाद भी कभी घमंड नहीं करना चाहिए और अपने मित्रों से कभी भी दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए और जरूरत पड़ने पर उनकी सहायता और मदद करनी चाहिए। संचालक ने छात्रों को भगवान श्री कृष्णा के जीवन पर आधारित कई बातें बताई l इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षाएं भी मौजूद रहे