Sunday 16/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

शिवाजी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, बच्चों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

मालनपुर : औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के समीप संचालित शिवाजी पब्लिक स्कूल में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत शिवाजी पब्लिक स्कूल के संचालक दिनेश सिंह परिहार (बंटू) ने भगवान श्री कृष्णा की पूजा अर्चना के साथ की इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों के साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ आरती की l विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्रों ने राधा कृष्ण बनाकर गीत प्रस्तुत किए एवं नाटकों की प्रस्तुति दी छात्र-छात्राओं ने माखन चोरी, कालिदाह, श्री कृष्ण सुदामा मित्रता पर जीवंत नाटक प्रस्तुत किए जिसे देखकर सभी लोग भाव विभोर हो गए।

इस अवसर पर विद्यालय संचालक ने सभी छात्रों को भगवान श्री कृष्णा और सुदामा मित्रता को लेकर बताया कि श्री कृष्ण से उनकी मित्रता सान्दीपनि ऋषि के आश्रम में हुई थी। सुदामा एक निर्धन ब्राह्मण थे जब श्री कृष्ण द्वारिकापुरी के राजा बन गए तो सुदामा उनसे मिलने पहुंचे। श्री कृष्ण सुदामा का नाम सुनते ही नंगे पांव दौड़े चले आएं थे और उसके दो मुट्ठी चावल के बदले उसको अथाह धन संपदा का स्वामी बना दिया था।

स्कूल संचालक ने आगे बताया कि हमें भी इस तरीके से धनवान बनने के बाद भी कभी घमंड नहीं करना चाहिए और अपने मित्रों से कभी भी दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए और जरूरत पड़ने पर उनकी सहायता और मदद करनी चाहिए। संचालक ने छात्रों को भगवान श्री कृष्णा के जीवन पर आधारित कई बातें बताई l इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षाएं भी मौजूद रहे

[gtranslate]