भिंड : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस एमजेएस गवर्नमेंट पीजी कॉलेज भिंड में आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर महाविद्यालय में स्टाफ व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण के प्रसंग पर व्याख्यान, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर R A शर्मा व अन्य प्राध्यापक गण की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में निबंध प्रतियोगिता हुआ पेंटिंग प्रतियोगिता तथा व्याख्यान माला का संचालन NSS कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर राजीव कुमार जैन तथा प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार द्वारा किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी प्रोफेसर प्रभा तिवारी के द्वारा किया गया तथा सहयोग डॉ अनिता बंसल मैडम के द्वारा किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं में खुशी बघेल, खुशी कुमारी इत्यादि शामिल थे ।