Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

ग्वालियर : पीएम जनमन की योजनाओं के प्रचार के लिये प्रचार रथ रवाना, कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दिखाई हरी झण्डी 

ग्वालियर / पीएम जनमन (प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान) के प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शनिवार को कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर प्रचार रथ रवाना किया। यह प्रचार रथ खासतौर पर जिले के सहरिया आदिवासी बहुल ग्रामों में पहुँचकर पीएम जनमन में शामिल योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा। प्रचार रथ के माध्यम से जिले की सहरिया बहुल बस्तियों में एक पखवाड़े तक जागरूकता गतिविधियाँ चलेंगीं। प्रचार रथ रवाना करते समय एसडीएम झांसी रोड़ श्री विनोद सिंह व सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण व एसडीएम लश्कर श्री नरेन्द्र बाबू यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 ज्ञात हो जिले में पीएम जनमन के तहत पीवीटीजी बसाहटों अर्थात विशेष पिछड़ी जनजातियों में शुमार सहरिया जनजाति बहुल ग्रामों में विशेष शिविर लगाकर पात्र परिवारों को लाभान्वित कराया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जिले में पीएम जनमन की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार को नोडल अधिकारी और सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री नरेन्द्र बाबू को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। विकासखंड स्तर पर सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

जिले में पीएम जनमन के तहत अब तक दिए गए लाभ

 पीएम जनमन के तहत ग्वालियर जिले में अब तक अनुसूचित जनजाति के 45 हजार 264 लोगों के आधारकार्ड बनवाए जा चुके हैं। साथ ही 37 हजार 117 जन-धन खाते खुलवाए गए हैं। इसके अलावा 31 हजार 833 आयुष्मान कार्ड, 45 हजार 264 जाति प्रमाण-पत्र, 5 हजार 968 किसान क्रेडिट कार्ड व 10 हजार 153 जनजाति परिवारों को खाद्यान्न की पात्रता पर्ची उपलब्ध कराई जा चुकी है। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 5 हजार 356 प्रकरण पीएम जनमन अभियान के दौरान स्वीकृत कराए गए हैं।

[gtranslate]