Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

भिंड : लाड़ली बहनों के खाते में ₹1897 करोड़ का हुआ अंतरण

भिण्ड जिले की लाड़ली बहनों के खाते में 40 करोड़ से अधिक की राशि हुई अंतरित, एनआईसी कक्ष भिण्ड में देखा गया कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, लाड़ली बहनों को दिलाई गई तिरंगा की शपथ

भिंड : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विजयपुर में आयोजित ‘स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम’ में लाड़ली बहनों के खाते में ₹1897 करोड़ का अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी कक्ष भिण्ड में देखा एवं सुना गया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 1 करोड़ 29 लाख बहनों को ₹1,574 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण किया गया। जिसमें भिण्ड जिले की 2 लाख 78 हजार 531 लाड़ली बहनों को ₹1250 के मान से कुल राशि 33 करोड़ 95 लाख 20 हजार 750 का अंतरण किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 1 करोड़ 29 लाख बहनों को रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप ₹322 करोड़ से अधिक राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया गया। जिसमें भिण्ड जिले की 2 लाख 78 हजार 531 लाड़ली बहनों के खाते में ₹250 के मान से रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप कुल राशि 6 करोड़ 96 लाख 32 हजार 750 का अंतरण किया गया।

इस दौरान एनआईसी कक्ष भिण्ड में कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, एडीएम श्री लक्ष्मीकांत पाण्डेय, महिला बाल विकास अधिकारी श्री संजय जैन, डीपीसी श्री व्योमेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं लाड़ली बहनें उपस्थित रहीं।

लाड़ली बहनों को राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले की सभी नगरीय निकाय, पंचायतों, सेक्टर एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर देखा एवं सुना गया।

कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत् उपस्थित लाड़ली बहनों को शपथ दिलाई। साथ ही 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने की अपील की।

[gtranslate]