मालनपुर : लोग चंद पैसों के खातिर एक दूसरे की बेईमानी कर जाते हैं लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो सच्ची राह और ईमानदारी पर चल रहे हैं । ईमानदारी की ऐसी ही मिसाल क्षेत्र के पास संचालित बंटू ढाबा संचालक वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश सिंह परिहार (बंटू)ने पेस की है वह बीते दिनों ढाबे में टहल रहे थे तभी उनकी निगाह टेबल के नीचे डली हुई सोने की अंगूठी पर पड़ी उन्होने अंगूठी को उठाया और ढावे में खाना खा रहे लोगों से पूछताछ की लेकिन जिसकी अंगूठी थी वह व्यक्ति नहीं मिला।
ढाबा संचालक ने बताया कि ढाबे पर खाना खाने आए किसी ग्राहक की सोने की अंगूठी वहीं गिर गई होगी हम काफी तलाश करने में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक कोई व्यक्ति हमारे पास अंगूठी लेने नहीं आया हे। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपील की है कि जिस किसी भाई कि वह अंगूठी है वह बंटू ढाबे पर संपर्क कर अपनी अंगूठी प्राप्त कर सकता है।