भिण्ड :- असाह,पीड़ित गरीब की आवाज को हमेशा सुनने वाले व उन्हे न्याय दिलाने वाले भिंड पुलिस अधीक्षक असित यादव की आज दरियादिली एक बार फिर देखने को मिली। पुलिस अधीक्षक असित यादव से न्याय की गुहार लगाने आज छोटे छोटे बच्चे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहा उनका बच्चों के प्रति प्रेम स्नेह पूर्वक कार्यशेली देखने को मिली। सर्वप्रथम उन्होंने बच्चो को बैठाया और खाना पानी के बारे में पूछा और फिर स्नेह पूर्वक उनकी पीड़ा को सुना।
स्कूल में साफ सफाई झाड़ू न करने पर शिक्षक ने बच्चों की बेरहमी से पिटाई
अटेर विधानसभा के खड़ीत गांव में नन्हे हाल बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए शासकीय प्राथमिक विद्यालय खड़ित पहुंचे जहा वहा पदस्थ शिक्षक संजू शर्मा ने बच्चो से विद्यालय की सफाई व झाड़ू करने को कहा तो बच्चो ने मना कर दिया जिससे बहा पदस्थ शिक्षक संजू शर्मा नाराज हो गया और बच्चो को स्कूल के कमरे में बंद कर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की एवं उन्हे धमकाया की अगर घर पर या किसी से बोला तो और मरूंगा। डरे सहमे बच्चे जब घर गए तो जब उन्होंने घर पर कपड़े बदले तो परिजन ने उनके शरीर पर डंडों के निशान देखे और उन से शक्ति से पूछताछ की तो पूरा मामला बच्चो ने अपने परिजन को बताया।परिजन द्वारा जब शिक्षक संजू शर्मा से कहा गया तो वह कहने लगा जाओ शिकायत कर आओ मेरा कोई कुछ नही कर सकता हम तो एसे ही मारते हैं।
सीधे सादे परिजन अपने बच्चो के न्याय की गुहार संबंधित थाने में की पर वहा उनकी बात को नही सुना गया तो आज बच्चे अपने लिए न्याय की गुहार लेकर जिले के मुखिया पुलिस अधीक्षक असित यादव के पास पहुंचे और अपना दर्द बयां किया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री यादव ने तत्काल प्रभाव से संबंधित के खिलाफ जांच कर कार्यवाही को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक का बच्चो के प्रति स्नेह प्यार पूर्वक व्यवहार से बच्चे खुश नजर आए। बच्चों में अन्याय पूर्ण से न्याय मिलने का विश्वास एव पुलिस अधीक्षक असित यादव पर भरोसा उनकी आंखों में स्पष्ट दिखाई दे रहा था।