ग्वालियर :- नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज निगम प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा रात्रिकालीन समय तक थाटीपुर, मयूर मार्केट सहित विभिन्न क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्गों एवं विभिन्न स्थानांे पर खड़े यातायात मंे बाधक हाथ ठेलों, गुमटियांे, काउन्टरों, बान्स-बल्ली की अस्थाई दुकानों, बान्स बल्लियों के छ्प्परांे, दुकानदारों की दुकानांे के बाहर सडक पर रखे सामानों स्टैन्ड बोर्डो, काउन्टरो, टेबलांे, छ्प्परो एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को दल द्वारा हटवाया गया। उक्त कार्यवाही मे थाटीपुर थाना प्रभारी श्री महेश शर्मा, सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी श्री रवि कुमार कोरी, मदाखलत निरीक्षक की भूमिका रही।