Sunday 16/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

गुरु पूर्णिमा पर शिवाजी पब्लिक स्कूल में छात्रों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिक्षकों का हुआ सम्मान,पुरस्कार वितरित हुए

मालनपुर : मालनपुर क्षेत्र के समीप संचालित शिवाजी पब्लिक स्कूल में सोमवार को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए स्कूल संचालक वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश सिंह परिहार (बंटू) ने सभी शिक्षकों और छात्रों के साथ मां सरस्वती और गुरु वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की । विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतर ढंग से कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गुरु शिष्य नाटक के साथ-साथ कई सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किए छात्रों ने कार्यक्रम में जीवंत मंचन कर सबका मन मोह लिया ।कार्यक्रम में सभी छात्रों ने शिक्षक (गुरुजनों )का अभिवादन किया और आशीर्वाद लिया ।

इस अवसर पर स्कूल संचालक द्वारा मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकों और क्षेत्र के पत्रकारों को शॉल श्रीफल और भगवान श्री राम की तस्वीर के साथ मंदिर की आकृति की शील्ड भेंट कर स्वागत किया और उपहार भेंट किए । स्कूल संचालक द्वारा छात्रों को भी पुरस्कार दिए गए इस अवसर पर स्कूल संचालक द्वारा छात्रों को गुरु पूर्णिमा का महत्व समझाते हुए बताया कि मान्यता है कि गुरु के आशीर्वाद से जीवन को खुशहाल और सफल बनाया जा सकता है। गुरु पूर्णिमा गुरु और शिष्य के पवित्र संबंध का प्रतीक है। इस दिन शिष्य को अपने गुरु के प्रति अभार व्यक्त करना चाहिए। यह विशेष पर्व गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए है।

गुरु पूर्णिमा मुख्यतः हमारे गुरुओं के प्रति कृतज्ञता और श्रद्धा व्यक्त करने का दिन है। ये गुरु औपचारिक आध्यात्मिक शिक्षक, वंश धारक या कोई भी व्यक्ति हो सकते हैं, जो ज्ञान और बुद्धि प्रदान करते हैं, जो हमें हमारे जीवन पथ पर मार्गदर्शन करते हैंl हमें अपने गुरुजनों माता-पिता और अपने बड़ों का आदर सम्मान करना चाहिए उन्होंने छात्रों को कहा कि मैं आशा और विश्वास करता हूं कि आप गुरुजनों और माता-पिता के बताए हुए मार्ग पर चलकर अच्छी शिक्षा पाकर विद्यालय माता-पिता प्रदेश वा देश का नाम रोशन करोगे उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभी छात्रों ने जोरदार तालियां बजाकर सभी का अभिवादन किया ।

छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग बनाकर स्वच्छता और नशा के प्रति लोगों को जागरूक किया छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग बनाकर प्रदर्शनी भी लगाई ,सुंदर व मनमोहन पेंटिंग देखकर लोग देखते ही रह गए इतनी कम उम्र में विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं कई ऐसी जीवंत कलाकृति बनाईं जिसे देख कर लोग दंग रह गए । एक छात्रा ने तो भगवान गौतम बुद्ध की वृक्ष के नीचे बैठे बैठकर शिष्यों को उपदेश देते हुए ऐसी कलाकृति बनाई कि उपस्थित लोगों ने बहुत प्रशंसा की। छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता और नशा को लेकर लोगों को जागरुक करने नाटक का मंचन भी किया । इस अवसर पर अर्जुन, सुनील, नेहा सिंह,पूजा, आरती शर्मा, आरती पाल, रीतू, रोशनी श्रीवास्तव, कनक, लक्ष्मी, अनूप,विवेक, नेन्सी, प्रिंशी जैन, अजय, हर्ष, यषिका दुबे, रचना झा, प्रीती आदि शिक्षक व शिक्षिकायें व पत्रकार गण मौजूद रहे।

[gtranslate]